मंगलवार, 14 जनवरी 2014

To all my sisters.....

To all my sisters.....
मेरी प्यारी बहनों मेरी नजरे में सिर्फ आपके लिए बहन का भाव है. आप कितने भी छोटे कपडे पहनो या बड़े. मेरी नजरे सिर्फ और सिर्फ तुम्हे १ बहन की तरह स्नेह के भाव से देखेगी. अगर मैंने तुम्हे छोटे कपडे पहनने पर टोका तो तुम्हे लगा की मेरी सोच छोटी है, तुम्हे लगा की मुझे मेरी नजरो को बदलना चाहिए, बहन मेरी नजर बुरी नहीं है और मेरी सोच भी छोटी नहीं है. मुझे समझो.
तुम्हारे छोटे कपडे मेरे जैसे भाई का ईमान नहीं बदल सकते लेकिन उन भेडियो का क्या करोगी जो कुत्ते की तरह तांकते रहते है. चोरो से बचने के लिए ताला लगाना पड़ता है. इंसान अपनी नजरे और नजरिये बदल सकता है, लेकिन हैवान की नजरो से तुम्हे बचने के लिए ये बड़ा भाई तुम्हे नसीहत देता है. सर्दी ज्यादा होती है तो तुम जुकाम के डर से ज्यादा कपडे पहन सकती हो, जबकि जुकाम ३ दिन में ठीक हो सकता है, लेकिन अगर तुम्हारे कम कपडे पहनने से अगर तुम्हे कोई छेड़ता है, या उससे भी आगे बढ़ता है तो वो नुक्सान जिन्दगी भर उठाना पड़ेगा. इसीलिए तुम्हे ये नसीहत देता हु.
ये मत सोचो की हम लोग तुम्हारे ऊपर पाबन्दी लगाना चाहते है, हम खुद चाहते है की तुम जैसी चाहो वैसी रहो, लेकिन समय बदलने में टाइम लगेगा. हम लोग पहले से जायदा सजग है, जयादा सतर्क है. राजनितिक और सामाजिक स्तर पर आपकी रक्षा के लिए , राखी का फर्ज आदा करने के लिए हर संभव कोशिस कर रहे है, हर स्तर पर अपना संघर्ष जारी रखे है, और १ दिन वो माहौल देंगे तुमको की तुम उसमे खुश रह सको. दुवा करना की आपके सुरक्षा के लिए आपके भाइयो की मेहनत रंग लाये. क्यों की इस नामर्द सरकार से तो कोई आशा बची नही है.
_____हर बहन का भाई 

कोई टिप्पणी नहीं: