कौन कहते हैं भगवान आते नहीं
भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं
मां यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
कौन कहते हैं भगवान खाते नहीं।
बेर भक्त शबरी के जैसे खिलाते नही
कौन कहते हैं भगवान प्यार जानते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं
कौन कहते हैं भगवान सुनते नहीं।
सखा अर्जुन की तरह तुम सुनाते नहीं।
कौन कहते है भगवान दुःख हरते नहीं
बहन द्रोपदी के जैसे बुलाते नहीं।....
भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं।
कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं
मां यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।
कौन कहते हैं भगवान खाते नहीं।
बेर भक्त शबरी के जैसे खिलाते नही
कौन कहते हैं भगवान प्यार जानते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं
कौन कहते हैं भगवान सुनते नहीं।
सखा अर्जुन की तरह तुम सुनाते नहीं।
कौन कहते है भगवान दुःख हरते नहीं
बहन द्रोपदी के जैसे बुलाते नहीं।....
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें