गुरुवार, 30 जनवरी 2014

भजता क्यू ना रे हरिनाम,Bhajta kyu naa re harinaam

Bhajta kyu naa re harinaam

bhajta kyu naa re harinaam, teri kodi lage na chidam ॥ ter॥
daant diya hai mukhade ki shobha, jeebh daiee rat naam॥ 1 ॥
nainaa diya hai darshan karba, kaan diya sun gyaan॥ 2॥
paav diya hai teerath karba, haath diya kar daan॥ 3॥
sharir diyo upkar karaNne, hari charNo mai dhyan॥ 4॥
banda ! teri kodi lage na chidam, rtata kyu naa re harinaam ॥ 5 ॥

In Hindi :-
भजता क्यू ना रे हरिनाम, तेरी कौडी लगे न छिदाम ॥ टेर॥
दांत दिया है मुखड़े की शोभा, जीभ दई रट नाम॥ १ ॥
नैणा दिया है दरशण करबा, कान दिया सुन ज्ञान॥ २॥
पाँव दिया है तीरथ करबा, हाथ दिया कर दान॥ ३॥
शरीर दियो उपकार करणने, हरि चरणों मे ध्यान॥ ४॥
बन्दा ! तेरी कौडी लगे न छिदाम, रटता क्यू ना रे हरिनाम ॥ ५ ॥

नाथ मै थारोजी थारो ! Naath mai tharoji tharo !

Naath mai tharoji tharo !
chokho, buro, kutil, aru kami jo kuch hun so tharo॥ 1 ॥
bigadyo hun to tharo bigaDyo, the himane sudharo।
sudharyotharoto prabhu sudharyo tharo hun aakhr tabar tharo।
buro kuhakar mai rah jasyu, nanv bigaDsi॥ 3 ॥
tharo hun, tharo hi bajun, rehsyu tharo tharo !! ।
aangaliyan nuhn pre n hove, ya to aap bicharo॥ 4 ॥
meri baat jaay to jaao, soch nahi kuch mharo।
mere bdo soch yo lagyo, bird laajsi tharo॥ 5 ॥
jche jistra karo nath ! ab, maro, chahetyaro।
jaan ughadiya laaj mrega, udi baath bicharo॥ 6 ॥

In Hindi:-
नाथ मै थारोजी थारो !
चोखो, बुरो, कुटिल, अरु कामी जो कुछ हूँ सो थारो॥ १ ॥
बिगड्यो हूँ तो थारो बिगड्यो, थे ही मने सुधारो।
सुधरयो तो प्रभु सुधरयो थारो, था सू कदे न न्यारो॥ २ ॥
बुरो, बुरो, मै भोत बुरो 
हूँ, आखर टाबर थारो।
बुरो कुहाकर मै रह जस्यू, नांव बिगड्सी॥ ३ ॥
थारो हूँ, थारो ही बाजूं, रह्स्यु थारो थारो !! ।
आंगालियाँ नुहँ परै न होवै, या तो आप बिचारो॥ ४ ॥
मेरी बात जाय तो जाओ, सोच नहीं कुछ म्हारो।
मेरे बडो सोच यो लाग्यो, बिरद लाजसी थारो॥ ५ ॥
जचै जिसतराँ करो नाथ ! अब, मारो, चाहे त्यारो।
जाँघ उघाड्याँ लाज मरेगा, ऊँडी बात बिचारो॥ ६ ॥


बुधवार, 29 जनवरी 2014

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं

कौन कहते हैं भगवान आते नहीं
भक्त मीरा के जैसे बुलाते नहीं।

कौन कहते हैं भगवान सोते नहीं
मां यशोदा के जैसे सुलाते नहीं।

कौन कहते हैं भगवान खाते नहीं।
बेर भक्त शबरी के जैसे खिलाते नही

कौन कहते हैं भगवान प्यार जानते नहीं
गोपियों की तरह तुम नचाते नहीं

कौन कहते हैं भगवान सुनते नहीं।
सखा अर्जुन की तरह तुम सुनाते नहीं।

कौन कहते है भगवान दुःख हरते नहीं
बहन द्रोपदी के जैसे बुलाते नहीं।....

मंगलवार, 14 जनवरी 2014

To all my sisters.....

To all my sisters.....
मेरी प्यारी बहनों मेरी नजरे में सिर्फ आपके लिए बहन का भाव है. आप कितने भी छोटे कपडे पहनो या बड़े. मेरी नजरे सिर्फ और सिर्फ तुम्हे १ बहन की तरह स्नेह के भाव से देखेगी. अगर मैंने तुम्हे छोटे कपडे पहनने पर टोका तो तुम्हे लगा की मेरी सोच छोटी है, तुम्हे लगा की मुझे मेरी नजरो को बदलना चाहिए, बहन मेरी नजर बुरी नहीं है और मेरी सोच भी छोटी नहीं है. मुझे समझो.
तुम्हारे छोटे कपडे मेरे जैसे भाई का ईमान नहीं बदल सकते लेकिन उन भेडियो का क्या करोगी जो कुत्ते की तरह तांकते रहते है. चोरो से बचने के लिए ताला लगाना पड़ता है. इंसान अपनी नजरे और नजरिये बदल सकता है, लेकिन हैवान की नजरो से तुम्हे बचने के लिए ये बड़ा भाई तुम्हे नसीहत देता है. सर्दी ज्यादा होती है तो तुम जुकाम के डर से ज्यादा कपडे पहन सकती हो, जबकि जुकाम ३ दिन में ठीक हो सकता है, लेकिन अगर तुम्हारे कम कपडे पहनने से अगर तुम्हे कोई छेड़ता है, या उससे भी आगे बढ़ता है तो वो नुक्सान जिन्दगी भर उठाना पड़ेगा. इसीलिए तुम्हे ये नसीहत देता हु.
ये मत सोचो की हम लोग तुम्हारे ऊपर पाबन्दी लगाना चाहते है, हम खुद चाहते है की तुम जैसी चाहो वैसी रहो, लेकिन समय बदलने में टाइम लगेगा. हम लोग पहले से जायदा सजग है, जयादा सतर्क है. राजनितिक और सामाजिक स्तर पर आपकी रक्षा के लिए , राखी का फर्ज आदा करने के लिए हर संभव कोशिस कर रहे है, हर स्तर पर अपना संघर्ष जारी रखे है, और १ दिन वो माहौल देंगे तुमको की तुम उसमे खुश रह सको. दुवा करना की आपके सुरक्षा के लिए आपके भाइयो की मेहनत रंग लाये. क्यों की इस नामर्द सरकार से तो कोई आशा बची नही है.
_____हर बहन का भाई