पैसे के 10 ज़रूरी नियम
-
पहले खुद को भुगतान करो
– आय का कम से कम 10-20% बचत/निवेश में डालो, फिर बाकी खर्च करो। -
कभी भी एक ही आय पर निर्भर मत रहो
– साइड बिज़नेस, इन्वेस्टमेंट या पार्ट-टाइम काम से दूसरी आय बनाओ। -
पैसे को काम पर लगाओ
– पैसा बैंक में पड़ा रहे तो घटता है, सही जगह निवेश करो (FD, म्युचुअल फंड, बिज़नेस)। -
कर्ज़ से सावधान रहो
– क्रेडिट कार्ड और अनावश्यक लोन से बचो। -
पैसे के साथ भावनात्मक मत बनो
– खर्च और निवेश में दिमाग का इस्तेमाल करो, भावनाओं का नहीं। -
लॉन्ग-टर्म सोच रखो
– जल्दी अमीर बनने की स्कीम्स से बचो, Compounding का खेल खेलो। -
जोखिम समझकर लो
– बिना ज्ञान और रिसर्च के निवेश मत करो। -
खर्च पर कंट्रोल रखो
– ज़रूरत और चाहत में फर्क करो। -
पैसे के बारे में सीखते रहो
– फाइनेंशियल किताबें, टैक्स, अकाउंटिंग और निवेश की जानकारी बढ़ाओ। -
दूसरों की मदद करो
– जब पैसा स्थिर हो जाए तो कुछ हिस्सा दान या अच्छे काम में लगाओ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें